क्रिकेट की दुनिया में फिलहाल Women Team का दबदबा बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण ही अब हर दिन बड़ा रिकॉर्ड बनता नजर आ रहा है। बल्लेबाजी में जहाँ सबसे बड़ा नाम मिताली राज का रहा तो वहीं गेंदबाजी में झूलन गोस्वामी का दबदबा नजर आया था। अब नए क्रिकेट में तो सबकुछ बड़ी तेजी से बदल गया है, क्योंकि सिर्फ 20 ओवरों में ही 427 रन बनने का भी रिकॉर्ड बन गया है।
अर्जेंटीना और चिली की Women Team जब एक मुकाबले में आमने-सामने थी। जहाँ पर अर्जेंटीना महिला टीम के बल्लेबाजों ने पहले ही पारी में इतिहास रच दिया। उन्होंने इस ऐतिहासिक टी20 मैच में कुल 364 रनों के बड़े महाअंतर से जीत दर्ज की। इतने रन तो कई बार टी20 मैच की दोनों पारियों में मिलाकर भी नहीं बनते हैं। जिसके कारण ही इस मैच को देखकर पूरा क्रिकेट जगत ही हैरान है।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अर्जेंटीना की सलामी बल्लेबाज लूसिया टेलर ने 84 गेंदो में 169 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 27 चौके भी शामिल थे। इसके अलावा उनकी साथी बल्लेबाज अल्बर्टिना गैलन ने भी 84 गेंदो में ही नाबाद 145 रनों की पारी खेली। इस पारी में भी उन्होंने कुल 23 चौके भी जड़े थे। चीली की खराब गेंदबाजी का मंजर ये था कि उन्होंने 20 ओवर के मैच में 73 रन एक्स्ट्रा से दिए थे। जिसके कारण ही 20 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर कुल 427 रन बने।
पहली पारी के बाद ही खत्म हो गया था पूरा मैच
अर्जेंटीना के 427 रनों के जवाब में जब चिली Women Team जब बल्लेबाजी करने उतरी तो बहुत ज्यादा दबाव के कारण सिर्फ 63 रनों पर ही सिमट गई। जिसके कारण ही अर्जेंटीना की टीम ने 364 रनों से मैच जीत लिया। चीली के 6 बल्लेबाज को मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सकी।
आईसीसी जैसे-जैसे नई टीमों को क्रिकेट से जोड़ रहा है, उससे ऐसे रिकॉर्ड आसानी से बनते दिख रहे हैं। हालांकि जिस तरह से अर्जेंटीना की टीम खेल रही है, उससे वो जल्द ही प्रमुख Women Team का भी हिस्सा बन जाएगी। फिलहाल टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम ही दमदारी के साथ खेल रही हैं।
Post a Comment