टीम इंडिया जहाँ मौजूदा समय में BGT Series 2024 खेल रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक मैच का स्कोरकार्ड बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। जब दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ Shafali Verma ने अपने बल्ले से धमाल मचा दिया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 603 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर मैच को ऐतिहासिक बना दिया था।
भारतीय महिला टीम अब जल्द ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच की सीरीज खेलने वाली है। हालांकि उससे पहले सोशल मीडिया पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच का स्कोरकार्ड वायरल हो रहा है। इस मैच में युवा सलामी बल्लेबाज Shafali Verma ने अपने बल्ले से रनों की बारिश कर दी थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद मैदान पर उतरी स्मृति मंधाना और Shafali Verma ने शानदार शुरूआत दी। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच कुल 292 रनों की बहुत बड़ी साझेदारी हुई।
जिसमें स्मृति मंधाना ने 161 गेंदो में 27 चौके और 1 छक्के की मदद से 149 रन बनाए। वहीं दूसरे छोर से बल्लेबाजी कर रही शेफाली ने 197 गेंदो में 205 रन बना डाले। जिसमें 23 चौके और 3 छक्के शामिल थे। Shafali Verma की इस पारी ने मैच को एकतरफा बना दिया था। इस दौरान शेफाली वर्मा ने सिर्फ चौके और छक्के की मदद से 26 गेंदों में 110 रन बना डाले था।
टीम इंडिया को मिली थी शानदार जीत
स्मृति मंधाना और Shafali Verma के बाद मुकाबले में अन्य बल्लेबाजों ने भी रन बनाए। जिसके कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने 55 रन तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 69 रनों की शानदार पारी खेली। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने भी अर्धशतक जड़ते हुए 86 रन बनाए। जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 603 रन बनाए।
जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 266 रनों पर ही सिमट गई। जिसके बाद टीम इंडिया ने उन्हें फॉलोऑन खेलने को कहा। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम भी दूसरी पारी में 373 रन ही बना सकी। टीम इंडिया को जिसके बाद 37 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारत से 10 विकेट रहते हुए ही हासिल कर लिया।
Post a Comment