Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यह भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र में आखिरी सीरीज है। वहीं, टीम इंडिया (Team India) को डब्ल्यूटीसी के अगले सीजन में अपनी पहली द्विपक्षीय सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। इस श्रृंखला के लिए आपको भारतीय स्क्वाड में काफी सारे बड़े बदलाव नहीं आ सकते हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
रोहित – विराट समेत कई सीनियर बाहर
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भारत (Team India) को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3 – 0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके, तो कई सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है, जिसमें सबसे आगे नाम रोहित शर्मा, विराट कोहली, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे सीनियर खिलाड़ियों का नाम है।
कौन संभालेगा कमान?
अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान नियुक्त किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित के बाद वे ही भारतीय खेमे की कमान संभालेगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में रोहित की गैरमौजूदगी में भी जस्सी ने अपनी कप्तानी से सभी को प्रभावित किया है।
युवा खिलाड़ियों को मिलेगी प्राथमिकता
इंग्लैंड दौरा अगले साल जून में शुरू होगा, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। रिंकू सिंह और रियान पराग जैसे खिलाड़ियों ने हाल ही में भारत के लिए टी20 और वनडे में डेब्यू किया है। ऐसे में अब उन्हें टेस्ट प्रारूप में भी आजमाया जा सकता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करने वाले नितीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा की भी स्क्वाड (Team India) में जगह पक्की नजर आ रही है।
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, देवदत्त पडीक्कल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जितेश शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।
Post a Comment