दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में Tilak Varma और Sanju Samson ने शानदार प्रदर्शन करके 3-1 से टीम इंडिया को सीरीज जीता दिया। इन दोनों खिलाड़ियों के दमपर टीम इंडिया ने आखिरी और चौथे टी20 मैच में एकतरफा जीत दर्ज की है। तिलक वर्मा और संजू सैमसन के शानदार प्रदर्शन के कारण 5 खिलाड़ियों का करियर खत्म हो गया है।
नंबर 3 के बल्लेबाज Tilak Varma ने 4 मैच की 4 पारियों में 140 की शानदार औसत से 280 रन बना बनाए। जिसमें बैक टू बैक शतक भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने 198.58 के स्ट्रॉइक रेट से रन जोड़े हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज Sanju Samson ने 4 मैच की 4 पारियों में 72 की शानदार औसत से 216 रन बना डाले।
जिसमें 2 शतक भी शामिल है। इस दौरान सैमसन का स्ट्रॉइक रेट 194.59 का रहा है। इन दोनों के शानदार प्रदर्शन के कारण 5 खिलाड़ियों को अब टी20आई फॉर्मेट में कभी भी मौका नहीं मिलेगा। इन खिलाड़ियों का करियर पूरी तरह से खत्म हो गया।
1.शुभमन गिल
भारतीय टीम के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में नहीं खेल रहे हैं। जिसके कारण ही संजू सैमसन को सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी मिली है। अब सैमसन के शानदार प्रदर्शन के कारण गिल की वापसी टी20आई फॉर्मेट में बहुत मुश्किल हो गई है। गिल पारी की शुरूआत में बड़े शॉट नहीं खेलते हैं, जिसके कारण ही अब उनका टी20आई करियर खत्म हो गया है।
2.ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी कहा जा रहा था। इंजरी के कारण वो बहुत समय तक वो क्रिकेट से दूर रहे थे। जिसके कारण टीम में कई विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका मिला, लेकिन कोई भी लंबे समय तक पंत की जगह नहीं ले सका था। हालांकि पिछले 5 मैच में 3 शतक जड़कर Sanju Samson ने अब अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके अलावा पंत नंबर 3 पर खेलते थे, जो जगह अब Tilak Varma ने पक्की कर ली है। ऐसे में पंत का टी20 करियर खत्म होता हुआ नजर आ रहा है।
3.ईशान किशन
युवा विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का करियर भी अब Tilak Varma और Sanju Samson ने मिलकर खत्म कर दिया है। संजू ने जहाँ बतौर विकेटकीपर किशन का चांस खत्म किया तो वहीं तिलक ने नंबर 3 पर भी ईशान का मौका छीन लिया। बीसीसीआई से विवाद के बाद से ईशान किशन टीम से बाहर हो गए थे। जिसके बाद अब उनकी टीम में वापसी का रास्ता इन दोनों खिलाड़ियों ने खत्म कर दिया है।
4.रितुराज गायकवाड़
सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ अभी भी टीम से बाहर चल रहे हैं, उन्हें उसके बाद भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद थी। अब Tilak Varma और Sanju Samson के दक्षिण अफ्रीका में शानदार प्रदर्शन से रितुराज गायकवाड़ का करियर भी दांव पर लग गया है। इंग्लैंड के खिलाफ भी अब गायकवाड़ को मौका नहीं मिलने वाला है। जिसके बाद तो अगस्त 2025 में ही कोई टी20 सीरीज खेली जाएगी।
5.श्रेयस अय्यर
एक समय टी20आई में विराट कोहली के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले श्रेयस अय्यर लंबे समय से इस फॉर्मेट में टीम का हिस्सा नहीं है। अब Tilak Varma के शानदार प्रदर्शन के बाद तो उनकी वापसी और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है। तिलक मौका पड़ने पर थोड़ी बहुत ऑफ स्पिन भी कर सकते हैं, जिसके कारण भी वो श्रेयस अय्यर से रेस जीत गए हैं।
Post a Comment