Team India : मौजूदा समय में टीम इंडिया के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट की कप्तानी दिग्गज रोहित शर्मा के पास है। इस दौरान क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को उपकप्तानी मिली है। हालांकि कुछ प्रशंसकों का यह मानना है की दिग्गज रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह नहीं टीम इंडिया (Team India) के एक धाकड़ बल्लेबाज को टेस्ट फॉर्मेट में टीम की कप्तानी दी जा सकती है।
ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जाने वाले 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में के पहले मुकाबलें में रोहित शर्मा अनुपलब्ध रहेंगे। इस दौरान धाकड़ खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।
हालांकि उसके बाद भी प्रशंसकों का यह मानना है की रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह नहीं टीम इंडिया (Team India) के स्टार टॉप ऑर्डर बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ खेली गई वनडे एवं टी20 शृंखला के दौरान वह उपकप्तान भी रहे थे।
इस कारण जसप्रीत बुमराह नहीं बनेंगे कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के उपकप्तान है, वहीं पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है। हालांकि इसके बावजूद भी प्रशंसकों का यह कहना है की रोहित शर्मा के बाद इन्हे परमानेंट कप्तान नहीं बन सकते है।
दरअसल फैंस का यह कहना है की तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाजों में से एक है, ऐसे में धाकड़ खिलाड़ी के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए चयनकर्ता इनकी जगह धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का अगला कप्तान बना सकती है।
कर चुका है टीम इंडिया की कप्तानी
धाकड़ खिलाड़ी शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर यह संभावना व्यक्त की जा रही है की धाकड़ खिलाड़ी भविष्य में टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते है। स्टार क्रिकेटर ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते है।
Post a Comment