ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली टॉप-5 टीमें, पाकिस्तान के रिकॉर्ड ने दुनिया की सभी टीमों को किया हैरान


5 Teams WIth most Odi Wins on Australian Soil:
वर्तमान में पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला गया, जिसको मोहम्मद रिजवान की टीम ने 9 विकेट से जीतने में सफलता हासिल की। इस तरह ये सीरीज अब 1-1 बराबरी पर आ गई है। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने एक बड़ा कारनामा भी किया।

दरअसल, पाकिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले जीतने वाली तीसरी विदेशी टीम बन गई है। वहीं पाकिस्तान बतौर एशियाई टीम ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले जीतने वाली पहली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी घरेलू सरजमीं पर 295 मुकाबले जीते हैं। इस आर्टिकल में उन टॉप 5 टीमों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में जीते हैं सबसे ज्यादा वनडे मैच।

5. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया वनडे फॉर्मेट की दो बड़ी टीमें हैं। इनके बीच होने वाले मैचों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलता है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा इस दौरान भारी रहा है। न्यूजीलैंड टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक 38 मुकाबले जीतने सफल रही है। ये जीत उसने 112 मैच खेलने के बाद हासिल की हैं।

4. टीम इंडिया

भारतीय टीम के बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के पिचों पर खेलने पर कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है। वहां की उछाल भरी पिचों पर गेंदबाज काफी खतरानक साबित होते हैं। मेन इन ब्लू ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक 99 मुकाबले खेले हैं और 40 मैच जीते हैं।

3. पाकिस्तान

पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब एक 110 मैच खेल चुकी है और इस दौरान उसने 41 मैचों में जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है। तीसरे वनडे को जीतकर पाकिस्तान टीम इस आंकड़े को बढ़ाने की कोशिश करेगी।

2. इंग्लैंड

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच चरम सीमा पर होता है। इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा वनडे जीतने के मामले में दूसरी नंबर पर है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में 53 मुकाबले जीते हैं।

1. वेस्टइंडीज

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने के मामले में वेस्टइंडीज पहले नंबर पर है। विंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में 149 मुकाबले खेले हैं और 75 मैचों में जीत हासिल की है। 

0/Post a Comment/Comments