भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st T20I) के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला बीते शुक्रवार, 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एक बार फिर पहले ही ओवर में ब्लू आर्मी को सफलता दिलवाई और एडेन मार्कराम (Aiden Markram) से बदला लेते हुए उनका विकेट चटकाया।
इस बाएं हाथ के गेंदबाज़ ने ओवर की चौथी बॉल लेट स्विंग करवाई जिस पर मार्कराम गच्चा खा गए। वो बॉल को ठीक से खेल ही नहीं पाए जिसके बाद वो उनके बैट का ऐज लेकर सीधा विकेटकीपर के हाथों में चली गई। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है औऱ फैंस अर्शदीप की बॉलिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि इस मुकाबले में उन्होंने 3 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था।
ये भी जान लीजिए कि 25 वर्षीय अर्शदीप टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे सफल गेंदबाज़ बनने के बेहद करीब हैं। वो भारत के लिए अब तक 57 टी20 मैचों में 88 विकेट चटका चुके हैं और ऐसा करके वो इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के चौथे सबसे सफल गेंदबाज़ हैं। अगर वो सिर्फ 2 विकेट और चटका लेते हैं तो जसप्रीत बुमराह से भी आगे निकल जाएंगे। इतना ही नहीं, सिर्फ 9 विकेट चटकाकर वो नंबर-1 बन सकते हैं। मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड 96 टी20 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है।Aiden Markram smashed 2 boundaries.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 8, 2024
Arshdeep Singh made a comeback and dismissed the Proteas captain. 🙇♂️pic.twitter.com/PUJhffCHbG
Post a Comment