43 चौके 4 छक्के 205 गेंदों में 29 साल के इस बल्लेबाज ने तोड़ा वीरेंद्र सहवाग के 309 रनों का विश्व रिकॉर्ड, जड़ा सबसे तेज दोहरा और तिहरा शतक

 


भारत में इस समय रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है। जहाँ पर कई बल्लेबाज रनों की बारिश करते हुए नजर आ रहे हैं। जहाँ पर गोवा के इस बल्लेबाज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया है। इस बल्लेबाज ने दिग्गज Virender Sehwag का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है। रणजी ट्रॉफी में अब उनसे आगे सिर्फ एक ही बल्लेबाज नजर आ रहा है।

टीम इंडिया के दिग्गज Virender Sehwag ने 2007/08 के सीजन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 278 गेंदो में तिहरा शतक जड़ा है। अब उस रिकॉर्ड को गोवा के स्नेहल कोथांकर (Snehal Kauthankar) को तोड़ दिया है। जब उन्होंने प्लेट डिवीजन के मुकाबले में अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ 205 गेंदो में ही तिहरा शतक जड़ दिया। रणजी ट्रॉफी में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने के मामले अब स्नेहल नंबर 2 पर आ गए हैं।

इस लिस्ट में नंबर 1 पर तन्मय अग्रवाल का नाम नजर आ रहा है। जिन्होंने 2004 के रणजी ट्रॉफी में 147 गेंदो में ही तिहरा शतक जड़ दिया था, हालांकि अब स्नेहल नंबर 2 पर आ गए हैं। कश्यप बाकले और कोथांकर ने गोवा के लिए 577 रनों की साझेदारी की है। जिसके साथ ही रणजी ट्रॉफी में एक नया ही रिकॉर्ड बन गया है। गोवा की टीम इस सीजन में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

स्नेहल कोथांकर ने जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक

गोवा के लिए स्नेहल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। उन्होंने सिर्फ 146 गेंदो में ही अपना दोहरा शतक जड़ दिया था। जोकि रणजी ट्रॉफी के इतिहास का चौथा सबसे तेज दोहरा शतक है। स्नेहल बल्ले के साथ ही साथ एक शानदार फिल्डर भी हैं, जोकि मैच में बड़ा फर्क डाल सकते हैं।

स्टार Virender Sehwag ने ये कारनामा बतौर सलामी बल्लेबाज किया था, वहीं स्नेहल ने ये रिकॉर्ड नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया है। जिसके बाद स्नेहल ने अपना नाम आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए भी आया है। जहाँ पर उनके लिए करोड़ो का दांव भी खेला जा सकता है।

0/Post a Comment/Comments