जायसवाल का मुरीद हुआ ये ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर, कहा- वो टेस्ट क्रिकेट में 40 से ज्यादा शतक जड़ेंगे

 


यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम को 295 रन से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। अब इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का ना भी जुड़ गया है। उन्होंने कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट में 40 से ज्यादा शतक जड़ेंगे। 

मैक्सवेल ने कहा कि, "वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो शायद 40 से अधिक टेस्ट शतक लगाएंगे और नए रिकॉर्ड बनाएंगे। उनके पास अलग-अलग परिस्थितियों के हिसाब से ढलने की अद्भुत क्षमता है। उन्होंने बहुत सारे शानदार शॉट खेले हैं जो हाइलाइट्स में होंगे, लेकिन बीच में जो उन्होंने किया, जैसे कि जिस गेंद को छोड़ा और जिस गेंद को पीछे से खेला, वह भी अहम था। उनका फुटवर्क बहुत अच्छा है और ऐसा नहीं लगता कि उसमें कोई बड़ी कमजोरी हो।"

ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, "वह शॉर्ट गेंद को अच्छे से खेलते है, शानदार ड्राइव करते है, स्पिन को बहुत अच्छे से खेलते है और लंबे समय तक दबाव सह सकते है। अगर ऑस्ट्रेलिया अगले कुछ मैचों में उसे रोकने का तरीका नहीं ढूंढ पाता, तो यह बहुत मुश्किल होने वाला है।"

पर्थ में पहली पारी में जायसवाल शून्य पर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में जोरदार वापसी करते हुए शानदार शतक बनाया। उन्होंने दूसरी पारी में 297 गेंद का सामना करते हुए 15 चौको और 3 छक्कों की मदद से 161 रन की शतकीय पारी खेली। भारतीय टीम चाहेगी कि वो सीरीज के बचे हुए 4 टेस्ट मैचों में इसी तरह का प्रदर्शन करें। 

भारतीय सलामी बल्लेबाज जायसवाल के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 15 मैच खेले है और 58.07 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 1568 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक, 2 दोहरे शतक और 8 अर्धशतक देखने को मिले है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड ओवल में 6 दिसंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा। यह मैच डे नाईट और पिंक बॉल से खेला जाएगा। 

0/Post a Comment/Comments