भारतीय टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है। जिसके कारण ही टीम के अनुभवी खिलाड़ी अब संन्याल लेने के ओर बढ़ रहे है। जिसके कारण ही अब उनके रिप्लेसमेंट की भी तलाश चल रही है। मौजूदा समय में टीम इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार Virat Kohli भी जल्द ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल सकते हैं। ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के लिए भी 3 खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है।
बल्लेबाजी के किंग Virat Kohli को रिप्लेस करना बहुत बड़ी बात है। जिसके कारण ही बीसीसीआई और मुख्य चयनकर्ता भी ऐसे खिलाड़ियों की तलाश कर रहे हैं, जोकि इस बड़ी जिम्मेदारी को आसानी से संभाल सके। इसी वजह से कुछ युवा खिलाड़ियों को बार-बार इंडिया ए की टीम में मौका देकर विदेशी दौरों पर भेजा जा रहा है। जिससे वो पूरी तरह से तैयार हो सकें।
देवदत्त पडिक्कल
कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले देवदत्त पडिक्कल ने लगातार खुद को साबित किया है। जिसके कारण ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार टेस्ट डेब्यू किया। जिसके बाद भी देवदत्त पडिक्कल को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करके उन्होंने 65 रनों की शानदार पारी खेली थी।
अब वो Virat Kohli की जगह नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। हाल में ही देवदत्त पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी पहली पारी में 36 रन तो वहीं दूसरी पारी में 88 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में लगातार देवदत्त पडिक्कल अपने सभी टीम के लिए अहम योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं।
रितुराज गायकवाड़
मौजूदा समय में इंडिया ए टीम की कप्तानी कर रहे रितुराज गायकवाड़ भी भविष्य में जाकर Virat Kohli की जगह ले सकते हैं। फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में गायकवाड़ की जगह नहीं बन पा रही है, लेकिन कोहली के जाते ही वो टीम इंडिया का बेहद अहम भी हिस्सा बन सकते हैं।
गायकवाड़ लगातार बल्ले के साथ बड़ी-बड़ी पारियां खेलते हुए नजर आते हैं। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने अपने आखिरी पारी में शतक जड़ा था। इसके अलावा गायकवाड़ भी बड़ी-बड़ी पारी खेलना जानते हैं। जिसके कारण ही वो अपने आप में एक मैचविनर खिलाड़ी हैं।
बाबा इंद्रजीत
घरेलू क्रिकेट में नजर डालें तो उसमें कई खिलाड़ी नजर आते हैं, लेकिन तमिलनाडु के लिए खेलने वाले बाबा इंद्रजीत की चर्चा सबसे ज्यादा होती है। जोकि बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए जाने जाते हैं। फिलहाल बाबा इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेल रहे हैं। जोकि भविष्य में जाकर किंग Virat Kohli की जगह भी ले सकते हैं।
बात अगर रिकॉर्ड की करें तो अब तक इंद्रजीत ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 81 मुकाबले खेले हैं। जिसमें बाबा ने 52.31 के बेहतरीन औसत से 5545 रन बनाए हैं। इन आकड़ों से पता चल जाता है कि वो भविष्य में जाकर टीम इंडिया के लिए कितने अहम खिलाड़ी बन सकते हैं।
Post a Comment