Sanju Samson: शुक्रवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। डरबन में खेले गए इस मैच को भारत ने 61 रन से अपने नाम कर लिया। नीली जर्सी वाली टीम की इस जीत में धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 50 गेंदों पर 7 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 107 रन की विशाल पारी खेली। संजू की इस शानदार इनिंग के साथ ही 3 खिलाड़ियों के करियर खतरे में आ गए हैं।
खत्म हुआ इन खिलाड़ियों का करियर
1.जितेश शर्मा :
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को पिछली कुछ टी20 श्रृंखलाओं से लगातार भारतीय स्क्वाड में शामिल किया जा रहा है। मगर वे प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना पा रहे, क्योंकि संजू सैमसन (Sanju Samson) के रूप में पहले से एक विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में मौजूद है। अब संजू के इस तूफानी शतक के बाद जितेश को अगले कुछ मुकाबलों में भी मौका मिलना नामुमकिन हो गया है।
2.शुभमन गिल :
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल टी20 क्रिकेट काफी कम खेल रहे हैं। मगर वे जब उन्हें मौका मिलता है, तो वे सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। ज़िम्बाब्वे दौरे पर भी उन्होंने भारत के लिए पारी का आगाज किया था। मगर अब संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अपने शतक से इस पोजीशन पर अपना दावा मजबूत कर दिया है। ऐसे में शुभमन को निकट भविष्य में टीम में इंडिया में मौका मिलना काफी मुश्किल है।
3.यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल भी टी20 इंटरनेशनल में भारत के सलामी बल्लेबाज हैं। उन्होंने कई शानदार पारियां भी खेली हैं। मगर टेस्ट क्रिकेट में अधिक व्यस्त होने के चलते उन्होंने वाइट बॉल क्रिकेट खेलने का अधिक मौका नहीं मिल सका है। वहीं, अब संजू (Sanju Samson) के फॉर्म में आने के बाद चयनकर्ता उन्हें पूरी तरफ से टेस्ट क्रिकेट तक सीमित कर सकते हैं।
Post a Comment