अफगानिस्तानी महिलाओं ने क्रिकेट में किया धमाकेदार कमबैक, तालिबान को हरा 37 महीने बाद इस देश में दिखाएगी दम

 


Women Cricket Team: अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) 37 महीने बाद मैदान पर वापसी करने जा रही है। आपको बता दें, तालिबान द्वारा टीम पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद महिला खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में शरण ली थी। जिसके बाद अब यह टीम मेलबर्न में क्रिकेट विदाउट बॉर्डर्स इलेवन के खिलाफ एक बार फिर टी 20 मैच खेलने उतरेगी। तो आइए जानते है कब होने वाला है ये मैच… 

कब खेला जाएगा मुकाबला?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मैच 30 जनवरी को खेला जाएगा। जिसकी जानकारी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया  के मुख्य कार्यकारी निक हॉक्ल ने 15 नवंबर को दी है। उन्होंने बताया  कि ऑस्ट्रेलिया में अफगान महिला टीम का समर्थन करने के लिए कई क्रिकेट और समुदाय के लोग साथ आए हैं और यह मैच उस सहयोग का उत्सव होगा।

बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया सरकार अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) का सपोर्ट कर रही है। अफगानिस्तान में  साल  2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद महिला टीम पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसके बाद से टीम कैनबरा और मेलबर्न में रह रही है।

महिला एशेज टेस्ट के साथ होगा मैच

यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में महिलाओं के डे-नाइट एशेज टेस्ट के साथ होगा। महिला एशेज टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम के बीच 30 जनवरी से 2 फरवरी तक खेला जाना है। यह पहला मौका होगा जब तालिबान का कब्जा होने पर अफगानिस्तान छोड़ने के बाद महिला टीम (Women Cricket Team) मैदान पर एक साथ नजर आएगी। अफगानिस्तान पर तालिबान का शासन होने के बाद से वहां की महिलाएं क्रिकेट खेलने के अधिकार से वंचित हो गई हैं।

महिला खिलाड़ियों ने ICC को लिखा था पत्र

साल 2024 की शुरुआत में 17 महिला खिलाड़ियों ने आईसीसी को पत्र लिखकर शरणार्थी टीम बनाने में मदद मांगी थी। इसमें उन्होंने अपने कौशल को निखारने और प्रदर्शित करने की इच्छा जताई थी, साथ ही अफगानिस्तान की महिलाओं के संघर्षों की ओर ध्यान आकर्षित करने की बात कही थी। अब अफगानिस्तान महिला क्रिकेट टीम (Women Cricket Team) 37 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर खेलने के लिए तैयार है।

0/Post a Comment/Comments