एडिलेड में बेहद शर्मनाक है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, यहीं 36 पर ऑल आउट हो चुके हैं सभी बल्लेबाज

 


Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच खत्म हो चुका है जिसके बाद अब दोनों टीम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच का इंतजार कर रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से शुरू होगा क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा। लेकिन टीम इंडिया का रिकॉर्ड एडिलेड में बहुत ही खराब है क्योंकि टीम इंडिया एडिलेड में 36 पर भी ऑल आउट हो चुकी है।

एडिलेड में शर्मनाक टीम इंडिया का रिकॉर्ड

एडिलेड में टीम इंडिया को दूसरा टेस्ट मैच खेलना है लेकिन अगर हम इस स्टेडियम में भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो इस स्टेडियम में टीम इंडिया के नाम बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ था साल 2020 में जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आई थी। तब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के एक मैच में टीम इंडिया मैच 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी और भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी एक पारी में कुल मिलाकर 36 नहीं बना पाए थे। उस समय टीम इंडिया की कप्तानी विराट कोहली कर रहे थे। यह स्कोर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए टेस्ट फॉरमैट का सबसे छोटा स्कोर है।

पहले टेस्ट में शानदार रहा भारत का प्रदर्शन

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच हुए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है जहां पर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रनों के बड़े अंतराल से जीत मिली है जिस कारण टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में बढ़त भी बना ली है। लेकिन अब देखना होगा की टीम इंडिया के खिलाड़ी दूसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा प्रदर्शन करते हैं हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments