33 साल की उम्र में इस खिलाड़ी के मन में जागी देशभक्ति, अचानक अमेरिका छोड़ भारत के लिए खेलने का लिया फैसला

 


India: क्रिकेट को दुनिया अगर कहीं सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, तो वो है भारत। इस खेल के प्रति यहां हर उम्र वर्ग के लोगों में दीवानगी है। यही वजह की लगभग 150 करोड़ की आबादी वाले इस देश में अधिकतर युवा प्रोफेशल क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं। मगर कुछ मुट्ठी भर खिलाड़ियों का ही यह सपना पूरा हो पाता है।

ऐसे में कई प्रतिभाशाली प्लेयर्स भारत (India) छोडकर दूसरे देश के लिए खेलना शुरू कर देते हैं। मगर इसके बाद वे कभी इंडिया वापस नहीं आ पाते। हालांकि, अब एक भारतीय मूल के खिलाड़ी ने वापसी करने का मन बना लिया है।

यह खिलाड़ी करेगा वापसी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय मूल (Indian Origin) के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने अब वतन वापसी का मन बना लिया है। वे इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आगामी मेगा ऑक्शन के लिए अपना नाम रजिस्टर करवाया है, जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया है।

वर्ल्ड कप में दिखाया बढ़िया प्रदर्शन

33 साल के सौरभ नेत्रवलकर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यूएसए के लिए खेले 6 मैचों में 6 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 6.63 की किफायती इकॉनमी से रन खर्च किए। आपको बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत (Team India) ने लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेला है। मगर इसके बाद सीनियर टीम में मौका नहीं मिलने पर उन्होंने यूएसए जाकर सॉफ्टवेर इंजीनियर की नौकरी शुरू कर दी और क्रिकेट खेलना भी जारी रखा।

इस दिन होगा मेगा ऑक्शन

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजित होना है। यहां केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन समेत सौरभ नेत्रवलकर जैसे खिलाड़ियों की किस्मत पर 10 अलग – अलग फ्रेंचाइजियों बोली लगाएंगी।

0/Post a Comment/Comments