बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद Sanju Samson ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी अपने बल्ले का जादू दिखाया। जिसके कारण ही अब जोबर्ग के मैदान पर इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक नया इतिहास रच दिया है। जो कारनामा रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने करियर में नहीं कर सके, वो संजू ने सिर्फ 33 पारियों में ही कर दिखाया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Sanju Samson ने 4 मैच की 4 पारियों में 72 की शानदार औसत से 216 रन बना डाले। जिसमें 2 शतक भी शामिल है। इस दौरान सैमसन का स्ट्रॉइक रेट 194.59 का रहा है। डरबन और जोबर्ग के मैदान पर संजू सैमसन ने अकेले दमपर मैच को बदल दिया। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर 4 पर नजर आ रहे हैं। वहीं बतौर भारतीय लिस्ट में नंबर 3 पर आ गए हैं।
सैमसन ने पिछले 5 टी20 मैच में 3 शतक जड़ दिया है। सैमसन पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक साल में 3 टी20आई शतक जड़ा है। ये कारनामा रोहित शर्मा जैसे दिग्गज भी नहीं कर सके हैं। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने 4-4 शतक जड़ा है। अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में वो इस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर सकते हैं। संजू ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित कर दिया है।
टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं सैमसन
विकेटकीपर बल्लेबाज Sanju Samson ने अब तक 37 टी20आई मैच की 33 पारियों में 27.93 की औसत से 810 रन बनाया है। जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल है। इस दौरान सैमसन का स्ट्रॉइक रेट 155.17 का रहा है। अब संजू ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी जगह टी20आई टीम में पक्की कर ली है।
संजू जिस तरह से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, उसके बाद उनकी वनडे टीम में भी वापसी हो सकती है। इससे पहले Sanju Samson ने 16 मैच की 14 वनडे पारियों में 56.67 की शानदार औसत से 510 रन बनाया है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक भी जड़ा है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सैमसन की वापसी तय नजर आ रही है।
Post a Comment