इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच की ODI सीरीज के लिए भारत की टीम हुई घोषित, बुमराह- सिराज समेत 5 दिग्गज हुए बाहर

 


Team India: टीम इंडिया को अपनी अगली द्विपक्षीय सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्ही के घर में 22 नवंबर से खेलनी है। यह श्रृंखला लगभग ढाई महीने तक खेली जाएगी और इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम (Team India) को घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है।

आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह भारत की आखिरी वनडे सीरीज होगी। ऐसे में अजित अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति काफी सोच समझकर स्क्वाड का चुनाव करेगी।

टीम इंडिया (Team India) ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज अगस्त में श्रीलंका दौरे पर खेली थी। ऐसे में चयनकर्ताओं के पास चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खिलाड़ियों को आंकने के लिए केवल इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज है। ऐसे में माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गजों को ब्रेक देकर अग्रेजों के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है। बुमराह और सिराज के अलावा विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को भी इस श्रृंखला से ब्रेक दिया जा सकता है।

ऐसी होगा भारत का स्क्वाड

वनडे प्रारूप में टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही है। ऐसे में वे उनका स्क्वाड का हिस्सा होना तय है। इसके अलावा टी20 और टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रहे यशस्वी जायसवाल को वनडे प्रारूप में भी मौका मिल सकता है। इसके अलावा वाशिंगटन सुन्दर और वरुण चक्रवर्ती जैसी धुरंघरों का नाम भी स्क्वाड में शामिल होने के काफी ज्यादा संभावना है। तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी खलील अहमद और हर्षित राणा को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और हर्षित राणा।

0/Post a Comment/Comments