टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज, लिस्ट में नंबर 1 पर भारतीय खिलाड़ी का नाम

 


Most Sixes in a Calendar Year in Tests: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर दबदबा बना लिया है जिसमें युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कमाल दिखाया है। यशस्वी ने दूसरे दिन दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

टेस्ट क्रिकेट में इस साल बेहतरीन लय में दिख रहे यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है। इस युवा बल्लेबाज ने अपनी छक्के लगाने की अभूतपूर्व क्षमता के बूते इस साल लगातार छक्के लगा रहे हैं, जहां उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 2 छक्के लगाकर अपने नाम एक खास कीर्तिमान दर्ज करवा लिया है। वो टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। तो चलिए जानते हैं वो 3 बल्लेबाज जिनके नाम टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

3.बेन स्टोक्स- 26 छक्के (2022)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। मौजूदा वक्त में बेन स्टोक्स सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी में से एक हैं। इस इंग्लिश स्टार बल्लेबाज में भी टेस्ट में बड़े शॉट्स खेलने की क्षमता काफी जबरदस्त रही है। बेन स्टोक्स ने टेस्ट करियर में काफी छक्के लगाए हैं, जिसमें वो साल 2022 में टेस्ट में कुल 26 पारी में 26 छक्के लगाने में कामयाब रहे थे। स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।

2.ब्रेंडन मैकलम- 33 छक्के (2014)

न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज कप्तान ब्रेंडन मैकलम अपने दौर में टेस्ट फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हुआ करते थे। इस कीवी विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। जिसमें छोटे कद के इस बल्लेबाज ने खूब छक्के लगाए हैं। मैकलम के नाम टेस्ट में साल 2014 के कैलेंडर ईयर में 33 छक्के लगाने का कमाल कर चुके हैं। उस साल उन्होंने सिर्फ 16 टेस्ट पारियों में 33 छक्के लगाएं थे और वो टेस्ट इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।

1.यशस्वी जायसवाल- 34 छक्के (2024)

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का इस पूरे साल अब तक जलवा देखने को मिला है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टेस्ट फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है, जिन्होंने लगातार रनों का अंबार लगाया है। इसी बीच अपनी सिक्स हिटिंग एबिलिटी के दम पर यशस्वी ने इस साल टेस्ट में 34 छक्के पूरे कर टेस्ट फॉर्मेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो इस साल 23 पारियों में 34 छक्के लगा चुके हैं।

0/Post a Comment/Comments