गली क्रिकेट खेलने लायक नहीं थे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन जय शाह की सिफाारिश से खेल रहे हैं पर्थ टेस्ट

 


IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की शृंखला का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस दौरान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित करती हुई नजर आ रही है। इस बीच टीम इंडिया के दो धाकड़ खिलाड़ियों को लेकर फैंस के बीच खूब चर्चा हो रही है, फैंस का यह मानना है कि दो खिलाड़ियों का मौजूदा फार्म अच्छा नहीं रहा है लेकिन दोनों खिलाड़ियों ने पर्थ टेस्ट में कमाल किया है। आगे उनके बारें में हम आपको विस्तार से बताने वाले है

IND vs AUS : इन दोनों खिलाड़ियों ने किया कमाल

1.केएल राहुल

इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे पर्थ में पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम की पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ रहे है। इस शृंखला के शुरू होने से पहले स्क्वाड में इनके जगह को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे लेकिन पर्थ टेस्ट में अपने शानदार बल्लेबाजी से धाकड़ खिलाड़ी ने आलोचकों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारतीय बल्लेबाज ने पहली पारी में 26 रनों की उपयोगी पारी खेली, जबकि दूसरी पारी में 62 रन बनाकर नाबाद हैं।

2.मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के फार्म को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे थे। बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई शृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर खूब आलोचना की जा रही थी। अब पर्थ में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में तेज गेंदबाज ने भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह का साथ बखूबी निभाया था।

स्टार क्रिकेटर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे, इस दौरान उन्होंने मिचेल मार्श और मार्नस लाबुशेन जैसे घातक खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है, धाकड़ खिलाड़ी से इस मुकाबलें के दूसरी पारी में भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments