शुभमन गिल के बाहर होते ही खुली इस खिलाड़ी की किस्मत 260 दिनों बाद टीम इंडिया में मिलेगा मौका

 


टीम इंडिया फिलहाल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी कर रही है। जिसके कारण सीरीज शुरू होने से पहले ही इंजरी का खतरा मंडराने लगा है। टीम इंडिया के युवा स्टार बल्लेबाज Shubman Gill इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान चोटिल हो गए। जिसके कारण ही अब 260 दिनों के बाद इस युवा खिलाड़ी की किस्मत पुरी तरह से खुल गई है।

चेतेश्वर पुजारा के बाहर होने के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी Shubman Gill करते हुए ही नजर आ रहे हैं। पिछले सीरीज में गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे, ऐसे में अब उनका पर्थ टेस्ट मैच से ठीक पहले चोटिल होना बहुत बड़ी समस्या का विषय हो गया है। अब गिल के गैरमौजूदगी के कारण टीम इंडिया को नंबर 3 पर खेलने वाले बल्लेबाज की तलाश करनी पड़ रही है।

जिसके कारण अब 260 दिनों के बाद टीम इंडिया में ध्रुव जुरेल की वापसी हो सकती है। जोकि लगातार टीम का हिस्सा बने हुए हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है। अब Shubman Gill की इंजरी के कारण जुरेल को नंबर 3 पर बतौर बल्लेबाज भेजा जा सकता है। जोकि फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में जाकर ही उनकी जूनियर टीम के खिलाफ रन बना रहे हैं।

ध्रुव जुरेल लगातार कर रहे हैं बहुत अच्छा प्रदर्शन

बात अगर उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की करें तो उन्होंने मौका मिलने पर हर स्टेज में खुद को साबित किया है। इंडिया ए के लिए हाल में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एक मैच खेला। जहाँ दोनों ही पारियों में उन्होंने अर्धशतक जड़कर खुद को साबित किया है। जुरेल खुद को हर पिच पर साबित करने का दमखम रखते हैं।

जुरेल चाहे दिलीप ट्रॉफी में खेले या फिर रणजी ट्रॉफी में वो हर जगह खुद को फिट कर लेते हैं। इसके अलावा ध्रुव जुरेल किसी भी नंबर पर जाकर बल्लेबाजी करने का दम रखते हैं। जिसके कारण ही वो फिलहाल भारतीय टीम मैनेजमेंट और हेड कोच गौतम गंभीर के भी पसंदीदा खिलाड़ी बनते जा रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments