विश्व कप 2027 में रोहित शर्मा नही बल्कि ये खिलाड़ी होगा टीम इंडिया का कप्तान, गिल के जिम्मे होगी उप कप्तानी

 


भारतीय टीम (Team India) ने पिछले साल भारत में हुए आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के सामने शिकस्त का सामना करना पड़ा था. अब अगला विश्व कप 2027 (ICC World Cup 2027) में खेला जाना है. इस विश्व कप का आयोजन होने में अभी लगभग 3 साल का समय है, ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इतने सालों तक क्रिकेट खेलेंगे ये कहना मुश्किल है, तो ये सवाल उठता है कि टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा.

भारतीय टीम (Team India) अगले 2 सालों में ऐसे कप्तान की नियुक्ति कर सकती है, जो विश्व कप 2027 में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकता है. ऐसे में भारतीय टीम के पास कई विकल्प मौजूद हैं, लेकिन सिर्फ 1 खिलाड़ी ऐसा है, जो टीम इंडिया का कप्तान बनने का सबसे प्रबल दावेदार है.

रोहित शर्मा की जगह Team India के कप्तान बनने के ये हैं दावेदार

रोहित शर्मा टीम इंडिया के सबसे घातक खिलाड़ी हैं, लेकिन उनका विश्व कप 2027 तक खेलना मुश्किल है, ऐसे में भारतीय टीम एक नये कप्तान की अगुवाई में अगले विश्व कप में नजर आ सकती है. भारतीय टीम के कप्तानी के दावेदार में ऋषभ पंत, शुभमन गिल, केएल राहुल (KL Rahul) और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.

हालांकि अगर नये कप्तान के सबसे प्रबल दावेदार की बात करें तो ऋषभ पंत और शुभमन गिल इस लिस्ट में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. केएल राहुल तीनो फ़ॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए नही खेलते हैं, तो वहीं उनका फॉर्म भी एक चिंता का कारण रहती है. ऐसे में टीम इंडिया उन्हें कप्तान नही बनाना चाहेगी.

वहीं बात करें जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की तो जसप्रीत बुमराह का कप्तान बनना मुश्किल है. जसप्रीत बुमराह के पास कप्तानी का ज्यादा अनुभव नही है, वहीं उनकी फिटनेस भी एक कारण बन सकती है. जसप्रीत बुमराह की बात करें तो अगर वो लगातार खेलते हैं, तो चोटिल होने का खतरा बना रह सकता है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) उनके वर्कलोड को देखते हुए उन्हें बीच-बीच में आराम देती रहती है, इसी वजह से वो टीम का कप्तान नही बने रह सकते हैं.

ये खिलाड़ी हो सकते हैं Team India के कप्तान और उप कप्तान

भारतीय टीम (Team India) के सबसे घातक खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया का कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की कप्तानी करते हैं. ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल फाइनल तक का सफर तय किया था. ऋषभ पंत की कप्तानी में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की झलक देखने को मिलती है.

वहीं बात करें अगर उपकप्तान की तो शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया की उप कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं, कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया कप्तान बता रहे हैं, लेकिन ऋषभ पंत के आंकड़े बतौर कप्तान बेहतर है.

0/Post a Comment/Comments