Team India: भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इन सब के बीच टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 के बाद अब ODI फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ियों के लिए यह फैसला लिया है।
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। जिसकी वजह है दोनों खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन। आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से दोनों ही खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहे है। दोनों ही खिलाड़ियों ने न तो बांग्लादेश और न ही न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन दिखाया है। नतीजा यह रहा कि अब लोग दोनों से रिटायरमेंट लेने की मांग कर रहे है। जिससे माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी जल्द ही ODI से भी संन्यास का ऐलान कर सकते है।
नए कप्तान की खोज में BCCI
टीम इंडिया (Team India) के ओपनिंग बैट्समैन रोहित शर्मा मौजूदा समय में वन-डे और टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। लेकिन अब वह ज्यादा दिनों तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टिक नहीं पाएंगे। ऐसा उनकी बढ़ती उम्र को लेकर कहा जा रहा है। क्योंकि वह अब 37 साल के हो चुके है। जिसके चलते अब भारतीय टीम को साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए नए कप्तान की तलाश करनी होगी।
ऐसे में अब बीसीसीआई और जय शाह हार्दिक पांड्या को वन-डे में टीम की कमान सौंपने का मन बना चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या को 2027 ODI वर्ल्ड कप तक भारतीय टीम का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है।
युवा खिलाड़ियों के लिए देंगे कुर्बानी
रोहित शर्मा अब 37 साल और विराट कोहली 36 के हो चुके हैं। साल 2027 के विश्व कप तक उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी। ऐसे में उनका इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना नामुमकिन सा लग रहा है। जिसके चलते जल्द ही उनको इन दोनों ही फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान करना पड़ेगा। भारत में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से प्रभावित कर रहे हैं। रोहित और विराट का संन्यास लेना टीम में नए खिलाड़ियों के लिए जगह बनाएगा।
Post a Comment