ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का होस्ट करने के लिए इस बार पाकिस्तान को जिम्मेदारी मिली है. पाकिस्तान इसकी तैयारी भी कर रही है. लेकिन इस ट्रॉफी आयोजन में बड़ा बवाल खड़ा हो चुका है. पाकिस्तान अपने देश में भारत को बुलाने पर लगा हुआ है वही BCCI पाकिस्तान का ट्रेवल करने लिए ICC को साफ़ मना कर दिया है. इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल होगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी. लेकिन BCCI विवादों से दूर पूरी तैयारी पर लगी हुई है. इस साल रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 चैंपियन बनी. जय शाह ने ऐलान कर दिया रोहित शर्मा की कप्तानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी खेली जाएगी.
रोहित कप्तान, बुमराह-शमी की वापसी
ICC चैंपियंस ट्रॉफी होने में अभी समय बचा हुआ है. लेकिन भारतीय टीम इसके लिए तैयार हो चुकी है. मुख्य खिलाड़ी अभी टी20 से बाहर है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड की बात करें तो लगभग खिलाड़ी के नाम फाइनल ही दिख रही है. रोहित शर्मा के कप्तानी में 17 सदस्यीय टीम में जिन खिलाड़ियों को मौका मिल सकती है. उनमे कुछ मुख्य खिलाड़ी का खेलना तो तय है जो रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत का नाम तो पक्का है.
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह का नाम तो है ही लेकिन उनका साथ देने के लिए इस ICC टूर्नामेंट में कोहराम मचाने के लिए मोहम्मद शमी की वापसी होना तय है. शमी जैसा घातक गेंदबाज फिट होते टीम इंडिया में जगह पक्की होगी.
नितीश रेड्डी-हार्दिक पांड्या को मौका
इस ICC टूर्नामेंट में बाकी खिलाड़ी की बात करे तो. गंभीर इस बार टीम युवा खिलाड़ी की एंट्री करा सकते है जिसमे ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी का भी नाम है. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या का कभी खेलना पक्का है. वही टीम शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भी टीम में खेलना पक्का है. विकेटकीपर में ईशान किशन के पास वापसी का मौका हो सकता है लेकिन उनको जबरदस्त टक्कर ध्रुव जुरेल से मिल सकती है. वही ऑलराउंडर में वाशिंगटन सुन्दर और रविन्द्र जडेजा को भी मौका मिल सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 17 सदस्यीय संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुन्दर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप, कुलदीप यादव
Post a Comment