Varun Chakaravarthy: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई, इस सीरीज का अंतिम मैच जोहांसबर्ग में हुआ. जहां टॉस जीतकर भारतीय टीम (Team India) के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी की, पहले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 200 के स्ट्राइक रेट से 36 रन ठोक डाले, तो वहीं इसके बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शतक लगाया और मैच भारत की झोली में डाल दिया.
भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान वरुण चक्रवर्ती का भी रहा. इस खिलाड़ी ने पुरे सीरीज में 12 विकेट झटके, जो किसी भी टी20 सीरीज में एक गेंदबाज द्वारा लिए गये सबसे ज्यादा विकेट हैं. इसके लिए उन्हें गेम चेंजर ऑफ सीरीज का अवार्ड दिया गया. इस अवार्ड को लेकर हुए वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने जो कुछ कहा आइए जानते हैं.
Varun Chakaravarthy ने रवि बिश्नोई को दिया भारत की जीत का श्रेय
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने इस सीरीज में 12 विकेट झटके, लेकिन इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय उन्होंने रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को भी दिया. वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि बिश्नोई ने उन्हें इस प्रदर्शन में काफी मदद की है. वरुण चक्रवर्ती ने गेम चेंजर ऑफ सीरीज का अवार्ड लेते हुए कहा कि “निश्चित तौर पर पिछले दो मैच छोटी बाउंड्री के कारण चुनौतीपूर्ण रहे हैं. हालांकि कुछ छक्के लगे, लेकिन एक गलत शॉट हमें विकेट दिला सकता है. हम सीरीज में तीन स्पिनरों के साथ उतरे और यह हमारे लिए काम आया.”
वहीं साउथ अफ्रीकन बल्लेबाजों के लिए उनकी क्या योजना थी, इसके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि “मैंने और बिश्नोई ने एक साझेदारी स्थापित की और यह काम कर गई.सबसे अच्छा तरीका आर्क से दूर रहना था और मैंने कुछ छोटी गेंदें फेंकी और यह वास्तव में मेरे लिए भी काम किया.”
तीसरे टी20 में Varun Chakaravarthy ने झटके 2 विकेट
वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) का इस सीरीज में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. इस सीरीज में इस खिलाड़ी को कप्तान ने जब भी गेंद थमाई उन्होंने विकेट निकाल कर दिया. इस सीरीज में एक बार तो उन्होंने 5 विकेट झटका. वहीं दूसरा मैच भी वरुण चक्रवर्ती ने भारत को जीता ही दिया था, लेकिन तेज गेंदबाजों के कुछ खराब स्पेल की वजह से टीम इंडिया को दूसरे टी20 में 3 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
चौथे और आखिरी टी20 की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 10.50 के इकॉनमी से 42 रन खर्च किए और 2 विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती ने इस दौरान डेविड मिलर और सिमलाने को पवेलियन की राह दिखाई.
Post a Comment