आईपीएल इतिहास की पहली चैंपियन रही Rajasthan Royals की टीम ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 40.70 करोड़ खर्च कर दिए हैं। राहुल द्रविड़ को कोचिंग वाली राजस्थान रॉयल्स ने कुछ पुराने तो कुछ नए खिलाड़ियों पर दांव खेला है। जिसके कारण ही अब फ्रेंचाइजी अब बहुत ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। हालांकि फ्रेंचाइजी में अभी से ही कुछ कमियां नजर आ रही है।
16 सालों से ट्रॉफी का इंतजार कर रही Rajasthan Royals की टीम ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, मैच फिनिशर शिमरॉन हेटमायर, कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल, युवा आलरांउडर रियान पराग और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा का नाम शामिल है।
जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने सिर्फ 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रूपए में अपने साथ जोड़ा है। वहीं पिछले सीजन में टीम का हिस्सा रहे शुभम दूबे को भी 80 लाख रूपए में फ्रेंचाइजी ने दोबारा खरीदा है। बात अब Rajasthan Royals की स्पिन गेंदबाजी की करें तो फ्रेंचाइजी ने वानिंदु हसरंगा, कुमार कार्तिकेय, महीश तीक्षणा और नीतीश राणा को भी खरीदा है।
इनके अलावा फ्रेंचाइजी ने तेज गेंदबाजी में संदीप शर्मा का साथ देने के लिए तुषार देशपांडे, आकाश माधवाल, क्वेना मफाका, फजलहक फारूकी और जोफ्रा ऑर्चर को भी खरीदा है। हालांकि ने पिछले सीजन की तरह ही इस बार भी कम आलरांउडर खिलाड़ियों पर दांव लगाया है। जिसका नुकसान उन्हें झेलना पड़ सकता है।
यहाँ देखें Rajasthan Royals की फाइनल टीम
बल्लेबाज
यशस्वी जायसवाल 18 करोड़, शिमरॉन हेटमायर 11 करोड़, शुभम दूबे 80 लाख, वैभव सूर्यवंशी 1.10 करोड़
विकेटकीपर
संजू सैमसन 18 करोड़, ध्रुव जुरेल 14 करोड़, क्रुनाल राठौर 30 लाख
आलरांउडर
रियान पराग 14 करोड़, नीतीश राणा 4.20 करोड़, वानिंदु हसरंगा 5.25 करोड़, युधवीर चरक 35 लाख
गेंदबाज
संदीप शर्मा 4 करोड़, तुषार देशपांडे 6.50 करोड़, आकाश माधवाल 1.20 करोड़, कुमार कार्तिकेय 30 लाख, महीश तीक्षणा 4.40 करोड़, जोफ्रा आर्चर 12.50 करोड़, फजलहक फारूकी 2 करोड़, क्वेना मफाका 1.50 करोड़, अशोक शर्मा 30 लाख
बचा हुआ पर्स- 30 लाख
Post a Comment