Team India : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी के प्रेम-कहानी को लेकर प्रशंसकों के बीच बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल के दौरान एक खूबसूरत चीयरलीडर पर अपना दिल हार बैठे थे। बाद में धाकड़ खिलाड़ी ने उसी चीयरलीडर के साथ शादी रचाई थी। आगे हम टीम इंडिया (Team India) के उस खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बस्ताने वाले है।
चीयरलीडर पर दिल हार गया Team India का ये खिलाड़ी
इस समय टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के प्रेम-कहानी को लेकर प्रशंसकों के बीच बड़ी तेजी से बातचीत की जा रही है। दरअसल आईपीएल 2012 के दौरान मोहम्मद शमी की मुलाकात पेशे से मॉडल हसीन जहां से हुई थी, जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयरलीडर के रूप में काम कर रही थी। बाद में दोनों की दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदली और 6 जून 2014 को दोनों शादी रचा लिया।
लंबे समय तक नहीं चल रिश्ता
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) से शादी के बाद हसीन जहां दिग्गज खिलाड़ी के साथ यह अक्सर विदेशी दौरों पर दिखाई दी थी। हालांकि यह रिश्ता बहुत दिनों तक नहीं चला, बाद में दोनों अलग हो गए थे। इस दौरान हसीन जहां ने शमी पर घरेलू हिंसा समेत दूसरी महिला से बातचीत के आरोप लगाए थे। हालांकि यह आरोप अभी तक मोहम्मद शमी पर सिद्ध नहीं हुए है।
वापसी के लिए कमबैक कर रहे है धाकड़ खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोट के चलते टीम से बाहर चल रहे है, ऐसे में धाकड़ खिलाड़ी को लेकर यह कहा जा रहा था की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए वह पूरी तरह से फिट होकर वापसी करेंगे।
हालांकि पूरी तरह से रिकवरी नहीं होने के कारण स्टार प्लेयर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। अब यह उम्मीद की जा रही है की स्टार खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले फिट होकर भारतीय टीम में वापसी कर लें।
Post a Comment