Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम का क्रिकेट करियर अब मुश्किल में नजर आ रहा है। क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को ही पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिल रही है। लगातार खराब फार्म के कारण पीसीबी ने पाकिस्तान टीम से बाबर आजम को बाहर कर दिया है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने बाबर आजम को वापसी का रास्ता बताया है।
वीरू ने बाबर को दी बड़ी सलाह
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से सवाल किया कि बाबर आजम को वापसी के लिए क्या करना चाहिए? जिस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने जवाब देते हुए कहा “बाबर आजम को अब घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए। उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना चाहिए। उन्हें परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहिए। फिर शारीरिक रूप से फिट और मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करनी चाहिए।”
बल्लेबाजी के लिए छोड़ी थी कप्तानी
वनडे विश्व कप 2023 में बाबर आजम के कप्तानी में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा था जिसके बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था लेकिन फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम को कप्तान बना दिया था लेकिन हाल ही में बाबर आजम ने फिर से पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है इसी के साथ बाबर आजम ने यह भी बताया था कि वह अपने खेल पर फोकस करने के कारण कप्तानी छोड़ रहे हैं और वह अपने बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं।

एक टिप्पणी भेजें