‘BGT में आग लगानी है…’ ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले कोहली से फैन ने किया बड़ा सवाल, भारतीय बल्लेबाज ने दिया ऐसा जवाब हैरान रह गए करोड़ो फैंस

 Ind vs Aus Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच नवंबर और दिसंबर में रखी गई है। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज का इंतजार क्रिकेट फैंस को काफी जोर से है। जिसको लेकर खिलाड़ी भी तैयारी में जुटे हुए हैं इसी बीच टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली से फैन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा सवाल किया जिस पर कोहली का रिएक्शन वायरल हो रहा है।

कोहली से फैन ने किया सवाल?

विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि विराट कोहली एयरपोर्ट से निकलते नजर आ रहे हैं और वह अपनी कार में बैठने वाले होते हैं। तभी एक फैन कोहली से कहता है कि ‘बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में आग लगानी है।’ इसके बाद विराट कोहली पलट कर पूछते हैं कि ‘किसमे’ इसके बाद फैन कहता है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बात कर रहा है। जिस पर विराट कोहली जवाब देते हुए कहते हैं अच्छा।

ऑस्ट्रेलिया में होगी सीरीज

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया जाने वाले हैं। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज खेलनी है क्योंकि हर साल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जाती है। इस टेस्ट सीरीज में पांच टेस्ट मुकाबले होते हैं।

0/Post a Comment/Comments