VIDEO: गोली से भी तेजी निकली बॉल, फिर ओली पोप ने लपक लिया बवाल कैच

 


Ollie Pope Catch: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन इंग्लिश गेंदबाज़ों ने मेजबान टीम को महज़ 121 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इसी बीच टीम के उपकप्तान ओली पोप (Ollie Pope) ने एक बेहद ही करिश्माई कैच पकड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पलक झपकते ही लपका कैच

ओली पोप का ये कैच बेहद ही शानदार था जो कि वेस्टइंडीज की इनिंग के 36वें ओवर में देखने को मिला। इंग्लिश टीम के लिए ये ओवर क्रिस वोक्स कर रहे थे। उन्होंने तीसरी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर डिलीवर की थी जिस पर केवम हॉज ने एक ताकतवर शॉट खेला।

कैरेबियाई बल्लेबाज़ के बैट से टकराने के बाद बॉल गोली की रफ्तार से निकली थी जो कि पॉइंट की तरफ गई। यहां ओली पोप तैनात थे और उन्होंने करिश्मा कर दिखाया। इंग्लिश खिलाड़ी ने पॉइंट की पॉजिशन पर पलक झपकने से भी पहले ये कैच लपक लिया जिसे देखकर कैरेबियाई बल्लेबाज़ केवम हॉज के तो होश ही उड़ गए। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें केवम हॉज का रिएक्शन भी देखा जा सकता है।

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद गस एटकिंसन ने टीम के लिए 12 ओवर में 45 रन देकर 7 विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स, जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने भी एक-एक विकेट झटका जिसके कारण वेस्टइंडीज की टीम 41.4 ओवर में सिर्फ 121 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। इसके बाद इंग्लिश टीम बैटिंग करने उतरी और उन्होंने पहले दिन का खत्म खत्म होने तक 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन बनाए। ओली पोप 74 बॉल पर 57 रन बनाकर आउट हुए।

0/Post a Comment/Comments