VIDEO: ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट देख दहल गया था शाहरुख खान का दिल, उड़ गई थी रातों की नींद, बोले – ‘मेरे बेटे जैसा है..’

 


Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। बीते दिन यानी 29 अप्रैल को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की टीम केकेआर का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से कोलकाता के ईडन गार्डन में हुआ। दिल्ली और कोलकाता मैच के दौरान केकेआर के को-ओनर्स शाहरुख खान भी स्टेडियम में नजर आए। किंग खान भी मैच का लुफ्त उठाते हुए दिखाई दिए। इस बीच स्टार स्पोर्ट्स ने शाहरुख खान का एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वह दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कार दुर्घटना पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

दिसंबर 2022 में हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट

बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सीडेंट हुआ था। तब पंत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद घर वापस लौट रहे थे। ऋषभ अपनी कार खुद ही चला रहे थे। नारसन के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई थी। इसके बाद कार में आग लग गई थी। पंत इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे थे। ऋषभ पंत भीषण कार हादसे से उबरने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की शानदार कप्तानी कर रहे हैं साथ ही विकेटकीपिंग और बैटिंग में भी खूब जलवा बिखेर रहे हैं। हाल ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

ऋषभ पंत को लेकर Shah Rukh Khan ने कही ये बात

ऋषभ पंत को लेकर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने कहा कि ऋषभ पंत की कार दुर्घटना के बारे में जानने के बाद मैं काफी ज्यादा डर गया था। उन्होंने कहा कि तब हमें बिल्कुल भी नहीं पता था कि हादसे के बाद क्या हुआ। इसलिए हम और ज्यादा डरे हुए थे। उस वक्त बहुत ज्यादा बुरा लग रहा था। शाहरुख ने कहा कि यह नई उम्र के क्रिकेटर्स मेरे अपने बेटे की तरह हैं। हमारी टीम में भी की ऐसे खिलाड़ी हैं। इसलिए मैं और ज्यादा डर गया था। शाहरुख ने कहा कि हम लोगों को थोड़ी-बहुत चोट लग जाती है तो चलता है। लेकिन जब खिलाड़ियों को चोट लगती है तो यह बहुत नुकसान पहुंचाने वाली होती है।

मुझे उम्मीद है कि वह खेलता रहेगा – Shah Rukh Khan

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने आगे कहा उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि उनका घुटना जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएगा। आखिरी गेम में जब मैं उनसे मिला था,तो मैं उन्हें बता रहा था उठो मत, दर्द हो रहा होगा। मैं उसे गले लगा रहा था और पूछ रहा था कि क्या तुम ठीक हो? मैंने उसे पहले नहीं देखा था, दुर्घटना के बाद मैं वास्तव में खुश हूं कि वह वापस आ गया है, अच्छा खेल रहा है और मुझे उम्मीद है कि वह आगे भी खेलता रहेगा।

बता दें कि ऋषभ पंत ने वापसी के बाद आईपीएल में न केवल बल्ले से आग उगली है, बल्कि स्टंप के पीछे उनके तेज काम ने दिल्ली के क्रिकेट डायरेक्टर सौरव गांगुली और कोच रिकी पोंटिंग को भी प्रभावित किया है। वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में वापसी के दावेदार माने जा रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments