वीडियो में शिवम दुबे बताते हुए दिख रहे हैं कि कैसे उनका खेलने का अंदाज भारत के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह से मिलता है और कैसे वह उनकी तरह लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं।
बीसीसीआई के द्वारा अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर साझा किये गए वीडियो में शिवम दुबे ने युवराज सिंह से अपनी तुलना को लेकर कहा, ‘मैंने कभी भी अपनी तुलना युवी पाजी से नहीं की है। क्योंकि उनसे तुलना करना बेवकूफी होगी। हां, मेरा खेलने का स्टाइल थोड़ी उनकी तरह है और यह मुझे अच्छा लगता है। लोग भी मुझे बोलते हैं कि मेरा खेलने का स्टाइल युवी पा की तरह है। जब मैं भारतीय टीम आया थो रवि शास्त्री सर ने मुझे कहा था कि मैं युवराज पाजी की तरह छक्के मारता हूं। मैंने खुद को उनकी तरह तैयार किया है। इसके साथ ही मानसिक रूप से काफी तैयार हुआ हूं।’
Power, Panache & striking them clean like Yuvraj Singh 🤝
— BCCI (@BCCI) April 30, 2024
The nerves about the #T20WorldCup chances & a motivational message from Captain Rohit Sharma 🙌
Presenting 𝐓𝐡𝐞 𝐫𝐢𝐬𝐞 𝐨𝐟 𝐒𝐡𝐢𝐯𝐚𝐦 𝐃𝐮𝐛𝐞 📈 - By @RajalArora
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | @IamShivamDube
शिवम दुबे इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है। दुबे आईपीएल में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 9 मैचों में 3 अर्धशतक की मदद से 350 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक 172.41 का रहा है। वहीं उनके टी20 इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो शिवम भारत के लिए 21 मुकाबले खेल चुके हैं और इसमें उनके बल्ले से 276 निकले हैं।
Post a Comment