टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, एक-दो नहीं 6 ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मिली जगह

 


Afghanistan Squad T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए राशिद खान (Rashid Khan) की अगुआई वाली अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में से 8 खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल में खेल रहे हैं।

टीम में केवल चार बल्लेबाज हैं - रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान और मोहम्मद इशाक (बैकअप विकेटकीपर)। लेकिन 6 ऑलराउंडर की मौजूदगी से टीम मजबूत दिख रही है। कप्तान राशिद क अलावा अन्य ऑलराउंडर अज़मतुल्लाह उमरज़ई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत और नांगेयालिया खारोटे हैं। 

राशिद औऱ खारोटे के अलावा स्पिन में दो अन्य विकल्प मुजीब उर रहमान और नूर अहमद हैं। इसके अलाव तेज गेंदबाजी में नवीन उल हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद हैं।

2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की कप्तानी करने वाले हशमतुल्लाह शाहिदी को टीम में जगह नहीं मिली है। विस्फोटक बल्लेबाज हज़रतुल्लाह ज़ज़ई को रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया है, जिसमें उनके अलावा सेदिकुल्लाह अटल और मोहम्मद सलीम हैं। 

अफगानिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप सी का हिस्सा है, जिसमं न्यूजीलैंड और मेजबान वेस्टइंडीज भी शामिल है। इसके अलावा युगांडा और पपुआ न्यू गिनी भी ग्रुप में हैं। अफगानिस्तान अपना पहला मैच 3 जून को युगांडा से खेलेगी। 

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अफगानिस्तान टीम

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।

रिजर्व खिलाड़ी: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई,  सेदिकुल्लाह अटल और मोहम्मद सली

0/Post a Comment/Comments