T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। आगामी मेगा इवेंट में रोहित शर्मा टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या को उनका डिप्टी नियुक्त किया गया है।
अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे कई खिलाड़ियों को इनाम देते हुए, उन्हें स्क्वाड में शामिल किया है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और टीम के धाकड़ स्पिनर युजवेंद्र चहल एवं चेन्नई सुपर किंग्स के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम में जगह मिली है।
इन खिलाड़ियों की भी चमकी किस्मत
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 15 सदस्यीय मुख्य स्क्वाड के अलावा चयनकर्ताओं ने 4 रिजर्व खिलाड़ियों की सूची भी जारी की है, जो टीम के ही साथ, लेकिन अलग से यात्रा करेंगे और जरुरत पड़ने पर टीम से जुड़ेंगे। इन 4 बैकअप खिलाड़ियों में 2 बल्लेबाज शुभमन गिल एवं रिंकू सिंह और 2 तेज गेंदबाज हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं ये 2 गेंदबाज –
आवेश खान
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए खेलने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया की रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया गया है। 27 साल के आवेश ने भारत के लिए अब तक खेले 20 टी20 मैचों में 32.53 की औसत से 19 विकेट झटके हैं। वहीं, उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 56 मुकाबलों में 27.84 की एवरेज से 64 विकेट हासिल किए हैं।
खलील अहमद
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए खेलने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज खलील अहमद भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के बैकअप खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। आईपीएल 2024 में खेले 11 मैचों में 31.58 की औसत से 12 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत का वनडे और टी20 प्रारूप में भी प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 14 टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट और 11 वनडे मैचों में 15 विकेट झटके हैं। वहीं, खलील के ओवरऑल आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 54 मुकाबलों में 69 विकेट हासिल किए हैं।
Post a Comment