मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ गुरुवार (18 अप्रैल) को मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में भले ही पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।
आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे आशुतोष ने 217.86 की स्ट्राईक रेट से 28 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेली। जिससे 111 रन पर 7 विकेट गवा चुकी पंजाब की टीम 183 रन तक पहुंची।
आशुतोष ने अपनी इस पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर गजब शॉट खेलना, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
पारी के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आशुतोष ने, बुमराह को स्वीप लगाते हुए छक्का मारा। बुमराह यॉर्कर डालने से चूके औऱ आशुतोष ने शफ़ल करते हुए स्वीप शॉट लगाया और गेंद को बैकवर्ज स्कावयर लेग के ऊपस से बाउंड्री पार पहुंचा दिया।
आशुतोष के बल्ले से यह शॉट तब आया, जब इस ओवर के पहले गेंद पर ही बुमराह ने उनके साथी बल्लेबाज शशांक सिंह को आउट किया था और पंजाब के 7 विकेट गिर चुके थे।
आशुतोष डेब्यू के बाद 4 पारियों में 52 की औसत औऱ 205.26 की स्ट्राईक रेट से 156 रन बनाए हैं। वह आईपीएल के एक सीजन में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के राशिद खान ने 115 रन बनाए थे।ASHUTOSH SHARMA PLAYED ONE OF THE BEST SHOT IN IPL 2024. 🥶 pic.twitter.com/WhO7RgfNEF
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2024
इसके जवाब में पंजाब खराब शुरूआत के बाद भी 19.1 ओवर में 183 रन के स्कोर तक पहुंची। जिसमें आशुतोष शर्मा (61 रन) औऱ शशांक सिंह ( 41 रन) की तूफानी पारियां खेली।
Post a Comment