IPL 2024 : MI के ऊपर प्लेऑफ से बाहर होने का खतरा, ऑरेंज कैप की रेस में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, बुमराह भी बने नंबर 1

 


IPL 2024: आईपीएल 2024 के आज डबल हेडर में दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें ऋषभ पंत की टीम ने 10 रनों से जीत हासिल की। वहीं, दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखा है।

आईपीएल के 43वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेक फ्रेजर-मैकगर्क (84) की धुआंधार पारी की बदौलत 257/4 का स्कोर खड़ा किया, जवाबी पारी में मुंबई इंडियंस की टीम पूरे ओवर खेलने के बाद 247/9 का ही स्कोर बना पाई।

वहीं, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए 44वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल (76) की पारी की बदौलत 196/5 का स्कोर खड़ा किया, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (71*) और ध्रुव जुरेल (52*) की पारियों की मदद से 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

संजू सैमसन अपने उम्दा प्रदर्शन की बदौलत अब ऑरेंज कैप को हासिल करने की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि केएल राहुल तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं। वहीं, जसप्रीत बुमराह गेंदबाजों में पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर फिर से काबिज हो गए हैं।

IPL 2024 पॉइंट्स टेबल इस प्रकार है:

1) राजस्थान रॉयल्स - 9 मैचों के बाद 16 अंक

2) कोलकाता नाइटराइडर्स - 8 मैचों के बाद 10 अंक

3) सनराइजर्स हैदराबाद - 8 मैचों के बाद 10 अंक

4) लखनऊ सुपरजायंट्स - 9 मैचों के बाद 10 अंक

5) दिल्ली कैपिटल्स - 10 मैचों के बाद 10अंक

6) चेन्नई सुपर किंग्स - 8 मैचों के बाद 8 अंक

7) गुजरात टाइटंस - 9 मैचों के बाद 8 अंक

8) पंजाब किंग्स - 9 मैचों के बाद 6 अंक

9) मुंबई इंडियंस - 9 मैचों के बाद 6 अंक

10) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 9 मैचों के बाद 4 अंक

IPL 2024 में किन तीन बल्लेबाजों के हैं सबसे ज्यादा रन?

1- विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु): 9 मैचों के बाद 430 रन

2- संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) : 9 मैचों के बाद 385 रन

3- केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स) : 9 मैचों के बाद 378 रन

IPL 2024 में सबसे ज्यादा विकेट कौन से तीन गेंदबाजों ने लिए हैं?

1- जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस): 9 मैचों के बाद 14 विकेट

2- हर्षल पटेल (पंजाब किंग्स): 9 मैचों के बाद 14 विकेट

3- मुकेश कुमार (दिल्ली कैपिटल्स): 7 मैचों के बाद 13 विकेट

0/Post a Comment/Comments