भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच और मशहूर कमेंटेटर रवि शास्त्री इस समय आईपीएल में अपनी कमेंट्री से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। शास्त्री अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच छाए रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की जिसको लेकर फैंस उनके काफी मजे ले रहे हैं।
अपने रंगीन मिजाज के लिए मशहूर शास्त्री ने हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को एकतरफ से हैरान कर दिया है। भारत का ये पूर्व खिलाड़ी, जो इस समय 62 वर्ष का है, ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा: "मैं हॉटी हूं, मैं नॉटी हूं, मैं साठ साल का हूं।"
शास्त्री का ये नॉटी अंदाज़ देखकर फैंस भी खुद को कमेंट करने से ना रोक पाए और उन्होंने शास्त्री की इस पोस्ट पर कमेंट करके उनके मज़े लेने शुरू कर दिए। कुछ ने उनका मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि जो नशा रवि शास्त्री करते हैं उन्हें भी वही करना है जबकि कुछ को लगा कि शायद शास्त्री का अकाउंट हैक हो गया है। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं।
Post a Comment