WATCH: अर्शदीप ने लिया मार्श से बदला, छक्का खाने के बाद अगली बॉल पर किया आउट

 


पंजाब किंग्स के कप्तान शिखऱ धवन ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चंडीगढ़ के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2024 के दूसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पंजाब के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए दिल्ली के टॉप पांच बल्लेबाजों को सिर्फ 111 के स्कोर तक आउट कर दिया।

हालांकि, दिल्ली को उनके ओपनर्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाते हुए सिर्फ 3.1 ओवर में ही 39 रन जोड़ दिए। जब ऐसा लग रहा था कि डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की ओपनिंग जोड़ी पंजाब से ये मैच दूर ले जाएगी तभी अर्शदीप सिंह ने चौथे ओवर में मार्श को आउट करके अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

चौथे ओवर की पहली गेंद पर मार्श ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से एक लंबा छक्का मारकर अर्शदीप का स्वागत किया लेकिन अगली ही गेंद पर अर्शदीप ने इस छक्के का बदला लेते हुए मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मार्श ने अर्शदीप की गेंद पर तेज़ स्लाइस किया लेकिन कवर पॉइंट पर खड़े राहुल चाहर ने एक शानदार कैच पकड़कर मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है।

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, शशांक सिंह।

दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, ईशांत शर्मा।

दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, विक्की ओस्टवाल, प्रवीण दुबे

पंजाब किंग्स इम्पैक्ट इम्पैक्ट सब्स्टिट्यूट: रिले रोसौव, प्रभसिमरन सिंह, तनय त्यागराजन, हरप्रीत सिंह भाटिया, विधाथ कवरप्पा

0/Post a Comment/Comments