आईपीएल 2024 के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तो भरपूर एक्शन देखने को मिला। एक मज़ेदार पल तब दिखा जब हरप्रीत बराड़ बॉलिंग कर रहे थे और विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े थे। बराड़ अपना तीसरा ओवर शुरू करने की जल्दी में थे लेकिन कोहली को ये जल्दी पसंद नहीं आई।
इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कोहली बराड़ को गाली देकर उनसे धीमे चलने और उन्हें सांस लेने देने के लिए कह रहे हैं। कोहली को स्टंप माइक्रोफोन पर ये कहते हुए सुना गया, “रुक जा *****, सांस तो लेने दे।”
दूसरे छोर पर मैक्सवेल बराड़ का सामना करने के लिए तैयार थे और वो भी कोहली की बात सुनकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दिलचस्प बात ये है कि 13वें ओवर की पहली ही गेंद पर बराड़ ने मैक्सवेल को आउट भी कर दिया। मैक्सवेल ने जगह बनाने की कोशिश की और बराड़ की गेंद को ऑफ साइड पर मारने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद स्टंप्स पर जा लगी। ये चौथी बार था जब मैक्सवेल आईपीएल में बराड़ की गेंद पर आउट हुए।Kohli to Brar: Ruka na pencho sans to lene de😭#RCBvsPBKS pic.twitter.com/J1K5LWH0gd
— Breaking Bed 🚩 (@TheWalk_er) March 25, 2024
दूसरी ओर, कोहली 16वें ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे। हर्षल पटेल की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 49 गेंदों पर 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर आरसीबी ने 4 गेंद शेष रहते 177 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। कोहली के आउट होने के बाद, दिनेश कार्तिक की नाबाद 28 रनों की पारी ने बेंगलुरू को जीत तक पहुंचाया। ये इस टूर्नामेंट में आरसीबी की पहली जीत भी रही और विराट का फॉर्म में आना आरसीबी के लिए काफी अच्छी खबर भी रही।
Post a Comment