विराट कोहली का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल,मैच के बाद अनुष्का और बच्चों पर ऐसे लुटाया प्यार

 


पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को मिली रोमांचक जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। 

इस वीडियो में मैच के बाद कोहली वाइफ अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका और बेटे अकाय से वीडियो कॉल पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं।  इसमें उन्हें फनी चेहरे और अपने बच्चों के साथ स्नेहपूर्ण पल शेयर करते हुए देखा जा सकता है। वह अपना प्यार व्यक्त करने के लिए फ्लाइंग किस करते हुए नजर आ रहे हैं और इशारों में दोबारा कॉल करने का वादा कर रहे हैं।  

बता दें कि करीब 2 महीने के बाद कोहली मैदान पर लौटे हैं। अपने बेटे के जन्म के चलते वह क्रिकेट से दूर चल रहे थे। इसके चलते वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज नहीं खेल पाए। पिछले महीने 15 फरवरी को वह दूसरी बार पिता बने। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद पंजाब किंग्स ने 6 विकेट के मुकसान पर 176 रन बनाए। इसके जवाब में 4 गेंद बाकी रहते हुए आरसीबी ने 4 विकेट से जीत हासिल की। प्लेयर ऑफ द मैच रहे विराट कोहली ने 49 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए।

कोहली ने इस अर्धशतकीय पारी के साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी इस मैच में बनाए। वह भारत के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 में 100 पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में अपने 650 चौके भी पूरे कर ली।

0/Post a Comment/Comments