राशिद टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार खिलाड़ियों को बोल्ड करने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरे टी-20 के बाद इस फॉर्मेट में कुल 45 खिलाड़ियों को बोल्ड किया और इस लिस्ट में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा और युगांडा के बिलाल हसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। टी-20 इंटरनेशनल में इन दोनों खिलाड़ियों ने 43-43 बार खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया है।
इसके अलावा राशिद ने इस मैच में बल्लेबाजी में 12 गेंदों में 25 रन की तूफानी पारी खेली।
बता दें कि इस सीरीज से राशिद ने इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 4 महीने बाद वापसी की है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद राशिद की पीठ की सर्जरी हुई थी, जिसके कारण वह क्रिकेट से दूर थे। आय़रलैंड के खिलाफ पहले मैच में भी राशिद ने 3 विकेट चटकाए थे।
Rashid Khan now has the MOST 'bowled' wickets in T20Is.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 18, 2024
Most bowled wickets (men)
45 - RASHID KHAN🇦🇫
43 - Lasith Malinga🇱🇰
43 - Bilal Hassun🇺🇬
39 - Shahid Afridi🇵🇰
34 - Wanindu Hasaranga🇱🇰#AFGvIREpic.twitter.com/eyTjQITeDH
गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में आयरलैंड को 10 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड 8 विकेट गवाकर 142 रन ही बना पाई।
Post a Comment