IPL 2024 : आईपीएल 2024 की शुरुआत हो गई है,पहला मुकाबला टीम इंडिया के महान कप्तान रहे एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरसीबी पर 6 विकेट की जीत दर्ज किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17 वें संस्करण के शानदार आगाज के बाद इस बात की चर्चा बहुत तेजी से की जा रही है की दिग्गज एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) में किस खिलाड़ी की कमी आईपीएल से ज्यादा है,आगे इस लेख के माध्यम से हम आपको इसके बारें में विस्तार से बताने वाले है।
धोनी और विराट में IPL से किसकी कमाई ज्यादा?
आईपीएल 2024 (IPL 2024) का रंगारंग आगाज हो चुका है,गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पहले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर लिया है। इस दौरान कुछ फैंस के बीच यह चर्चा तेजी से होने लगी है,धोनी और विराट इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों में आईपीएल से किसकी कमाई ज्यादा हो रही है? आपको जानकारी के लिए बता दें चेन्नई को 5 बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) को सीएसके की फ्रेंचाईजी ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया है।
जबकि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को उनकी फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) ने उन्हे 15 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। आईपीएल कान्ट्रैक्ट के हिसाब से देखें तो विराट कोहली विश्व कप जिताने वाले भारतीय कप्तान एमएस धोनी से 3 करोड़ अधिक की कमाई करते है।
नेटवर्थ के मामले में कौन है आगे
आईपीएल 2024 (IPL 2024) की शुरुआत होने के बाद फैंस अपनी-अपनी टीमों को सपोर्ट कर रहे है। इस दौरान फैंस के बीच एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) के आईपीएल की कमाई की खूब चर्चा हो रही है। आईपीएल से कमाई के मामले में विराट कोहली एमएस धोनी से आगे है।
वहीं अगर इन दोनों के नेटवर्थ पर नजर डालें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व कप्तान एमएस धोनी को कुल संपत्ति लगभग 1040 करोड़ है,वहीं विराट कोहली की संपति लगभग 1050 करोड़ की है। इस मामले में भी विराट कोहली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी से थोड़े आगे निकल रहे है।
Post a Comment