IPL इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम, RCB ने तो 3 बार अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

 


IPL: आईपीएल (IPL) में हर साल कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं. हर साल बल्लेबाजों द्वारा बड़े-बड़े छक्के लगाए जाते हैं। ऐसे कई मौके आए हैं जब बल्लेबाजों ने चौके-छक्के बरसात कर दी की हैं. आज हम आपको आईपीएल इतिहास के पांच ऐसे मैचों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें एक टीम ने सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में एक टीम ने कई बार छक्कों की बरसात की है.

1. IPL 2013 में RCB ने पुणे के खिलाफ जड़े सबसे ज्यादा छक्के

इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का नाम सबसे पहले आता है। साल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाजों ने पुणे वॉरियर्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी. इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने कुल 21 छक्के लगाए थे. इस मैच में आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में 263 रन बनाए थे. इस मैच में क्रिस गेल का तूफान देखने को मिला था. आईपीएल (IPL) इतिहास में एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अभी भी आरसीबी के नाम है।

2. IPL 2024 में SRH के खिलाफ MI ने जड़े सबसे ज्यादा छक्के

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच में 20 छक्के लगाए थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था. हालांकि मुंबई की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 31 रनों से मैच हार गई. लेकिन इस मैच में जमकर चौकों-छक्कों की बारिश हुई और मुंबई के बल्लेबाजों ने 20 छक्के लगाए.

3. IPL 2016 में RCB ने GT के खिलाफ जड़े ज्यादा छक्के

इस लिस्ट में तीसरा नाम भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) का ही आता है। आईपीएल 2016 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ आरसीबी ने गुजरात लायंस के खिलाफ 20 छक्के लगाए थे. इस मैच में आरसीबी के बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी.

0/Post a Comment/Comments