IPL 2024 से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, एक साथ बाहर हुए ये 6 खूंखार खिलाड़ी, लीग का मजा हुआ किरकिरा

 


IPL 2024 : आईपीएल 2024 शुरू होने वाला है लेकिन इससे पहले टीमों को कुछ बड़े झटके लगे है। कई स्टार खिलाड़ी आईपीएल के आगामी संस्करण में अपने टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर नहीं आएंगे। इन खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से ठीक पहले बाहर होना आईपीएल टीमों के लिए बड़ा झटका लगा है। फैंस का यह मानना है की इन आईपीएल 2024 (IPL 2024) के दौरान टीमों को इन स्टार खिलाड़ियों की कमी जरूर खलेगी। आगे हम उन खिलाड़ियों के बारें में विस्तार से बताने वाले है।

1. मार्क वुड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 7 करोड़ 50 लाख की बोली लगाकर अपने टीम में शामिल किया था। आईपीएल 2023 में अपनी टीम लखनऊ की ओर से खेलते हुए मार्क वुड ने कमाल की गेंदबाजी किया था और मात्र 4 मुकाबलों में 11 विकेट लिए थे लेकिन आईपीएल 2024 (IPL 2024) शुरू होने से ठीक पहले वर्क लोड की वजह से उन्होंने खुद को बाहर कर दिया।

2.लुंगी एनगिडी

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) चोट के चलते आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर हो गए है। इन्हे एसए20 लीग के दौरान चोट लगी थी,उसके बाद से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर है। अब आईपीएल 2024 से उनके बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज को अपने टीम में शामिल किया है।

3.हैरी ब्रुक

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रुक (Harry Brook) को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) के नीलामी में चार करोड़ रुपये देकर अपने टीम में शामिल किया था लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने के ठीक पहले अपने आप को टूर्नामेंट के लिए अनुपलब्ध बता दिया है, इन्होंने अपने दादी के निधन के कारण यह निर्णय लिया है।

4.प्रसिद्ध कृष्णा

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स की टीम में शामिल थे। उनको रणजी ट्रॉफी 2024 के एक मैच के दौरान चोट लगी थी। चोट से उबरने के लिए उन्हे 23 फरवरी 2024 को सर्जरी करनी पड़ी। जिसके चलते वह आईपीएल के पूरे संस्करण से बाहर हो गए है।  इंजरी के चलते ही उन्हे आईपीएल 2023 में भी वह बाहर रहे थे।

5. जेसन रॉय

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल जेसन रॉय (Jason Roy) भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। उन्होंने टूर्नामेंट से ठीक पहले अपना नाम वापस लिया है। पिछले सत्र में उन्होंने केकेआर का प्रतिनिधित्व करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया था। उनकी जगह केकेआर की टीम ने फिल साल्ट को अपने स्क्वाड में शामिल किया था।

6.मोहम्मद शमी भी IPL 2024 से बाहर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए साल 2023 शानदार रहा था। आईपीएल में गुजरात ताओटन्स का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने शानदार गेंदबाजी किया और 28 विकेट के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। वहीं विश्व कप 2023 में भी उन्होंने भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए प्रतियोगिता में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे लेकिन चोट के चलते वह भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर हो गए है।

0/Post a Comment/Comments