आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी (MS Dhoni) ने शानदार डाइव लगाते हुए गुजरात टाइटंस के विजय शंकर (Vijay Shankar) का कैच लपका। धोनी ने यह मैच डेरिल मिचेल की गेंद पर लपका। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर एमए चिदम्बरम स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 206 रन का स्कोर खड़ा किया।
पारी का आठवां ओवर और अपना पहला ओवर करने आये डेरिल मिचेल ने फुल गेंद ऑफ स्टंप पर डाली। शंकर ने इस गेंद पर ड्राइव लगाने की कोशिश की। हालांकि गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पीछे की ओर चली गयी। वहीं 42 साल के विकेटकीपर धोनी ने शानदार डाइव लगाते हुए दोनों हाथों से शानदार कैच पकड़ा। शंकर ने 12 गेंद में एक छक्के की मदद से 12 रन बनाये।
चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 51(23) रन शिवम दुबे ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 5 छक्के लगाए। रचिन रवींद्र ने 46(20) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 46(36) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगया। गुजरात की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट राशिद खान को मिले। स्पेंसर जॉनसन, साई किशोर और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जड़ेजा, समीर रिज़वी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।𝗩𝗶𝗻𝘁𝗮𝗴𝗲 𝗠𝗦𝗗 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2024
An excellent diving grab behind the stumps and the home crowd erupts in joy💛
Head to @JioCinema and @StarSportsIndia to watch the match LIVE#TATAIPL | #CSKvGT pic.twitter.com/n5AlXAw9Zg
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।
चेन्नई के इम्पैक्ट खिलाड़ी: मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिचेल सेंटनर।
गुजरात के इम्पैक्ट खिलाड़ी: साई सुदर्शन, शरत बीआर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार।
Post a Comment