IPL 2024: कभी बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसता था ये खिलाड़ी, लेकिन अब 1 ओवर में जमकर हुई धुनाई, लुटाए 23 रन

 


IPL 2024 : आईपीएल 2024 में खेले गए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच मुकाबले में रनों की जमकर बरसात हुई,दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए रनों का अंबार लगा दिया। मुकाबले के दौरान हैदराबाद ने 277 रन तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 246 रनों की पारी खेली। इस दौरान एक समय में सबसे किफायती गेंदबाज कहे जाने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज की भी खूब कुटाई हुई और एक ओवर में तो 23 रन तक खर्च दिए। आगे हम उस गेंदबाज के बारें विस्तार से बताने वाले है।

IPL 2024 में इस धाकड़ गेंदबाज की हुई पिटाई

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (MI vs SRH) के बीच खेले गए मैच के दौरान आईपीएल इतिहास का एक पारी में किसी टीम ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की भी खूब कुटाई हुई।

एक समय इन्हे किफायती गेंदबाज माना जाता था और आईपीएल 2024 (IPL 2024) के इस मैच में ईशान किशन ने इन्हे एक ही ओवर में 23 रन मार दिए। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका लगाया। अगर मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के पूरे मैच कि बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 53 रन खर्च किए और उन्हे कोई सफलता नहीं मिली।

ऐसा रहा है आईपीएल करियर

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आईपीएल 2024 (IPL 2024) के पहले दो मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए है। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इनके आँकड़े शानदार रहे है। इन्होंने 162 आईपीएल मुकाबलों की 162 पारियों में गेंदबाजी के दौरान कुल 170 विकेट हासिल किए है।

इस दौरान 2 बार इन्होंने एक पारी में 5 या इससे ज्यादा विकेट लिए है। इस दौरान इनकी गेंदबाजी औसत 26.47 की रही है इनका ईकानमी रेट 7.47 का रहा है,वहीं 19 रन देकर 5 विकेट हासिल करना भुवनेश्वर कुमार का बेस्ट स्पेल रहा है। इन्होंने आईपीएल 2016 और आईपीएल 2017 में लगातार दो बार पर्पल कैप पर कब्जा जमाया है।

0/Post a Comment/Comments