आयरलैंड के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने शुक्रवार (15 मार्च) को अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में 27 गेंदों में 2 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाए। अपनी इस पारी से स्टर्लिंग ने खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
स्टर्लिंग ने टी-20 इंटरनेशनल में 400 चौके पूरे कर लिए हैं और वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। स्टर्लिंग के इस फॉर्मेट में 134 पारियों में 401 चौके हो गए हैं। बता दें कि स्टर्लिंग सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उनसे आगे विराट कोहली, रोहित शर्मा, बाबर आजम औऱ मार्टिन गुप्टिल जैसे दिग्गज बल्लेबाज ही है।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौके जड़ने के मामले में बाबर आजम (395 चौके) दूसरे औऱ विराट कोहली (361 चौके) तीसरे नंबर पर काबिज हैं।
इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में स्टर्लिंग संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। 124वां छक्का जड़कर उन्होंने क्रिस गेल (124 छक्के) की बराबरी की है। रोहित शर्मा (190), मार्टिन गुप्टिल (173), ग्लेन मैक्सवेल (127) और एरॉन फिंच (125) ही अब उनसे आगे हैं।
गौरतलब है कि आय़रलैंड ने पहले टी-20 में अफगानिस्तान को 38 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड ने हैरी टैक्टर (नाबाद 56) की धमाकेदार पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। इसके जवाब में अफगानिस्तान 18.4 ओवर में 111 रनों पर ऑलआउट हो गई।आयरलैंड के लिए बेंजामिन वाइट ने 4 विकेट, जोशुआ लिटिल ने 3 विकेट, बैरी मैकआर्थी ने 2 विकेट और मार्क अडायर ने 1 विकेट हासिल किया।
Post a Comment