अगर रोहित-द्रविड़ ने इन 3 खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप में दिया मौका, तो भारत को गंवानी पड़ेगी ट्रॉफी


 T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) इस साल 2 जून से शुरू होने जा रहा है. इसे लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. टीम इंडिया (Team India) भी अपनी तैयारी कर रही है. टीम इस साल वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी. इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करते नजर आएंगे. लेकिन अब इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ (Rohit Sharma) तीन खिलाड़ियों को मौका नहीं देना चाहेंगे. अगर इन खिलाड़ियों को मौका दिया गया तो टीम इंडिया ये वर्ल्ड कप हार सकती है.

1. केएल राहुल

इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का. राहुल लंबे समय से इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से बाहर हैं. उन्होंने आखिरी बार इंटरनेशनल टी20 मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. तब से वह टी20 क्रिकेट से बाहर हैं. उन्हें मौका देना उचित नहीं है क्योंकि वह लंबे समय से टी20 क्रिकेट से दूर हैं. उनका टी20 क्रिकेट करियर का स्ट्राइक रेट 140 से कम है जो टीम के लिए चिंता का विषय बन सकता है.

2. श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को हाल ही में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. ऐसे में अब उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेलना मुश्किल लग रहा है. अय्यर भी लंबे समय से टी20 क्रिकेट से बाहर हैं. इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में अय्यर का स्ट्राइक रेट 140 से नीचे है. अय्यर जहां बल्लेबाजी करने आते हैं वहां एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है जो तेज गति से रन बना सके. ऐसे में टीम मैनेजमेंट उन्हें लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा.

3. विराट कोहली

इस लिस्ट में आखिरी नाम विराट कोहली (Virat Kohli) का है. ये नाम हर किसी को हैरान कर सकता है. लेकिन कोहली के टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में नहीं खेलने को लेकर पहले से ही चर्चा चल रही है. विराट ने हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच खेला था. लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. उनका टी20 क्रिकेट करियर का स्ट्राइक रेट भी 140 से नीचे है, जो टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है.

0/Post a Comment/Comments