टीम इंडिया के ये 2 खिलाड़ी यशस्वी और सरफराज से भी हैं लाख गुना बेहतर, लेकिन रोहित शर्मा बनाए बैठे हैं दुश्मनी

 


Team India: टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। इस श्रृंखला में युवा खिलाड़ियों का बोल बोला देखने को मिला। यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान ने अग्रेजों के खिलाफ जमकर रन बनाए और खूब वाह – वाही लूटी। मगर इनके अलावा भी भारत के पास कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जो घरेलू क्रिकेट में अपनी क्षमता दिखा चुके हैं और तकनीक के मामले में जायसवाल और सरफराज से भी बेहतर हैं। मगर कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक उन्हें टीम इंडिया (Team India) से दूर रखा है। आइये जानते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी –

रुतुराज गायकवाड़

27 साल के रुतुराज गायकवाड़ ने अब तक खेले 6 एकदिवसीय मैचों में एकअर्धशतक अर्धशस्तक की मदद से 115 रन बनाए हैं। वहीं, 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 35.71 की औसर से गायकवाड़ ने 500 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। रुतुराज (Ruturaj Gaikwad) ने 29 मैचों में 43.42 की औसत से 2041 रन बनाए हैं। इसमें 6 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। लिस्ट ए की बात करें तो दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 77 मुकाबलों में 58.16 की औसत से 4130 रन बनाए हैं।

तिलक वर्मा

21 साल के तिलक वर्मा का भी अभी तक का क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत (Team India) के लिए लिए खेले 16 टी20 मुकाबलों में 33.60 की औसत और 139.41 के स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए हैं। इसके अलावा वे 4 एकदिवसीय मुकाबलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

तिलक वर्मा आईपीएल के पिछले सीजन से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आईपीएल की संयुक्त रूप से सबसे सफल टीम के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई। आईपीएल 2023 में उनके प्रदर्शन की बात करें, तो तिलक ने 11 मैचों में 42.88 की औसत और 164.11 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए। वहीं, आईपीएल 2022 में उन्होंने 14 मुकाबलों में 36.09 की औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे।

0/Post a Comment/Comments