वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने लम्बे समय बाद की मुलाकात, 23 साल पुरानी रिकॉर्डतोड़ साझेदारी को किया याद

 


भारत क्रिकेट इतिहास में 14 मार्च की तारीख काफी खास है, क्योंकि इसी दिन क्रिकेट की पिच पर कुछ अलग और ख़ास हुआ था। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेले गए टेस्ट मुकाबले में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने पूरे दिन बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की थी। इनकी पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीनी थी। उस ऐतिहासिक जीत की 23वीं सालगिरह पर लक्ष्मण ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया।

लक्ष्मण मौजूदा समय में नेशनल क्रिकेट अकादमी के हेड के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, राहुल द्रविड़ पुरुष भारतीय टीम में हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं। गुरुवार को लक्ष्मण और द्रविड़ की एनसीए में मुलाकात हुई, इस दौरान दोनों ने मिलकर अपनी उस रिकॉर्ड साझेदारी को याद किया। इस मुलाकात की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण ने लिखा, 

पार्टनर इन क्राइम और अपने साथी से मिलना बहुत अच्छा रहा, आज 23 साल हो गए जब हमने कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे दिन बल्लेबाजी की। राहुल और मैं उस दिलचस्प श्रृंखला को फिर से याद करते हुए पुरानी यादों में चले गए, कितना मजेदार था।

लक्ष्मण ने 281 रन बनाये और द्रविड़ ने 180 रन बनाये, जिसकी बदौलत भारत ने 657/7 पर पारी घोषित करके ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 384 रनों का टारगेट दिया था। जवाबी पारी में पूरी कंगारू टीम 212 रनों पर सिमट गई थी और भारतीय टीम ने 171 रनों से जीत हासिल की थी।

0/Post a Comment/Comments