पाकिस्तान की क्रिकेट जगत में उड़ी धज्जियां, शेन वॉटसन ने ठुकराया करोड़ा का ऑफर, अब टी20 वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल!


Shane Watson :
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है,मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल के दिनों में पीसीबी ने पाकितान की टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वाटसन को टीम का मुख्य कोच नियुक्त करना चाहती थी और इसके लिए पूर्व दिग्गज शेन वाटसन (Shane Watson) को करोड़ों का ऑफर दिया लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस ऑफर को ठुकरा दिया,जिसके बाद से पूरे क्रिकेट जगत में पीसीबी (PCB) की खूब किरकिरी हो रही है।

Shane Watson ने ठुकराया PCB का प्रस्ताव

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शेन वाटसन (Shane Watson) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच बनने की बातचीत चल रही थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कोच बनने के लिए इच्छुक भी थे लेकिन उन्होंने इस प्रपोजल को एक्सेप्ट करने के लिए उन्होंने पीसीबी के सामने कुछ आर्थिक और अन्य शर्ते रखी थी,जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तैयार नहीं था।

जिसके बाद में शेन वाटसन (Shane Watson) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का मुख्य कोच बनने से इनकार कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेन वाटसन  को पीसीबी की तरफ से 17  करोड़ रुपये तक का ऑफर दिया गया था,उसके बाद भी दोनों के बीच बात नहीं बन पाई।

अब यह खिलाड़ी बन सकते है पाकिस्तान के कोच

हाल के दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी द्वारा यह बात कही गई थी की पाकिस्तान की टीम के लिए कोई विदेशी कोच बन सकता है। इसी क्रम में पीसीबी ने शेन वाटसन (Shane Watson) को टीम का मुख्य कोच बनाने की कोशिश किया लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया।

खबरों के अनुसार पाकिस्तान टीम को कोई ऐसा कोच चाहिए जो इस साल जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) और अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम के साथ रहे। खबरों की माने तो पीसीबी अब पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज इंजमाम उल हक,मॉइन खान,यूनिस खान अथवा मोहम्मद यूसुफ जैसे पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों में से कोई एक खिलाड़ी टीम का मुख्य कोच बन सकता है।

0/Post a Comment/Comments