जितेश शर्मा या ऋषभ पंत नहीं बल्कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज को मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मौका


T20 World Cup 2024: इसी साल जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। इस मेगा इवेंट से पहले भारत ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी में खेल ली है। इस श्रृंखला को भारत ने 3 – 0 से अपने नाम किया था। इसके साथ ही अजीत अगरकर (Ajit Agarkar)की अगुवाई वाली चयनसमिति ने इस सीरीज में अच्छा और खराब प्रदर्शन दिखाने वाले काफी सारे खिलाड़ियों को मार्क किया होगा, जिन्हे टी20 वर्ल्ड कप के लिए कंसीडर किया जाएगा। इसके अलावा विकेटकीपर को लेकर भी स्थिति लगभग साफ़ हो चुकी है। आइये आपको बताते हैं कि आगामी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत का प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज कौन होगा।

इस धाकड़ खिलाड़ी को मिलेगी टीम में जगह

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में जितेश शर्मा और संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाजी आजमाया गया, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे। वहीं, अगर ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में सफल नहीं होते हैं, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में मौका मिलना भी लगभग असंभव है।

ऐसे में टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह बनाने के सबसे प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 2022 में टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में भारत के पास राहुल से बेहतर विकल्प उपलब्ध नहीं है।

शानदार हैं केएल राहुल के आंकड़ें

31 साल के केएल राहुल (KL Rahul) पिछले लगभग 16 महीनों ने भारत के लिए कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है। मगर उनका भूतकाल का रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने अब तक खेले 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37.75 की बेहतरीन औसत और 139.13 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2 शतक और 22 अर्धशतक भी जड़े हैं।

आईपीएल में तो उनका रिकॉर्ड और भी बेहतर हैं। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने 118 मुकाबलों में 46.78 की शानदार और औसत और 134.42 के स्ट्राइक रेट से 4163 रन बनाए हैं। आईपीएल में राहुल ने 4 शतक 33 अर्धशतक जड़े हैं। ऐसे में अगर आईपीएल 2024 में भी राहुल अच्छा प्रदर्शन दिखाने में सफल होते हैं, तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय स्क्वाड में जगह मिलना तय हो जाएगा।

0/Post a Comment/Comments